नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में सामूहिक शपथ ग्रहण
नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में सामूहिक शपथ ग्रहण
किशनगंज. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय नशा निवारण कार्य योजना के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के सफलतापूर्वक पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले में सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय में जिला पदाधिकारी विशाल राज स्वयं उपस्थित थे व नशे के विरुद्ध पदाधिकारी व कर्मियों को शपथ दिलायी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना रहा. इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग आलोक कुमार भारती, सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे. जिला स्तरीय एनएमबीए समिति के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, समस्त विद्यालयों, स्काउट एंड गाइड इकाइयों, विभिन्न कार्यालयों एवं पंचायतों में भी एक साथ यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी कर्मियों ने एक स्वर में शपथ लिया कि वे स्वयं नशे का सेवन नहीं करेंगे. दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान पिछले पांच वर्षों में देश की सबसे सफल जन-आंदोलनों में से एक बन चुका है. किशनगंज जिला भी इस अभियान में निरंतर अग्रणी रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
