शराब के नशे में सहायक प्रबंधक व एक राइस मिल के मैनेजर गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार की रात किशनगंज बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक यशवर्धन मिश्रा को उनके आवास से शराब के नशे में गिरफ्तार किया है.

By AWADHESH KUMAR | May 16, 2025 8:16 PM

किशनगंज.सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार की रात किशनगंज बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक यशवर्धन मिश्रा को उनके आवास से शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक राईस मिल के एक मैनेजर को भी पुलिस ने शराब पार्टी में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है. जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार झा को सूचना मिली कि सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक यशवर्धन मिश्रा शराब के नशे में है. मिथिलेश झा सरकारी कार्य के सिलसिले में यशवर्धन मिश्रा को लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन नशे की हालत में मिश्रा ने कॉल नहीं उठाया. सूत्रों के अनुसार यशवर्धन मिश्रा अपने पश्चिमपाली आवास पर राइस मिल के कर्मी के साथ शराब का सेवन कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मिथिलेश झा ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यशवर्धन मिश्रा के पश्चिमपाली आवास पर छापेमारी की. वहां से पुलिस दोनों को शक के आधार पर किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया आई, जहां मेडिकल जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान आवास से शराब की बोतलें बरामद नहीं हुई, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और गोदाम प्रबंधन में हड़कंप मचा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है