सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी: सिमरन

एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कंपनी की बीओपी पिलटोला के एसआई सिमरन रॉय की अध्यक्षता में सोमवार को सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई

By AWADHESH KUMAR | September 29, 2025 8:11 PM

दिघलबैंक एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कंपनी की बीओपी पिलटोला के एसआई सिमरन रॉय की अध्यक्षता में सोमवार को सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कुदुवाभिट्ठा व नया टोला गांव के कुल छह ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों के रोजगार, आत्मनिर्भर बनने के प्रयास, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और आगामी दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. एसआई सिमरन रॉय ने ग्रामीणों से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और शांति बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं को रोजगारपरक कार्यों से जुड़ने, महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. ग्रामीणों ने भी एसएसबी को भरोसा दिलाया कि वे हर संभव सहयोग करेंगे और सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का साथ देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है