सीमा पर 24 घंटे रखें सख्त निगरानी दिनेश

रविवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उप कमांडेंट दिनेश कुमार ने दिघलबैंक क्षेत्र का दौरा किया

By AWADHESH KUMAR | December 21, 2025 7:10 PM

दिघलबैंक रविवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उप कमांडेंट दिनेश कुमार ने दिघलबैंक क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात कर ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दियेण दौरे के क्रम में उप कमांडेंट श्री कुमार ने भारत-नेपाल अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 134 से 133/13 तक गश्त कर सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान नाका, ओपी पॉइंट तथा संभावित बॉर्डर एंक्रोचमेंट स्थलों का अवलोकन किया गया.जहां भी सीमा अतिक्रमण की आशंका पाई गई, वहां एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर मामले के समाधान का निर्देश दिया गया. उन्होंने ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जब तक दूसरी नाका या ओपी पार्टी संबंधित नाका अथवा ओपी पॉइंट पर नहीं पहुंच जाती, तब तक पहली पार्टी अपना स्थान नहीं छोड़ेगी. उन्होंने सीमा पर 24 घंटे सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.इस अवसर पर एफ-समवाय दिघलबैंक के सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है