मदरसा शिक्षिका शगुफ्ता कुलसुम हुए सम्मानित

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली मदरसा शिक्षिका को सम्मानित किया गया

By AWADHESH KUMAR | December 25, 2025 7:51 PM

किशनगंज बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली मदरसा शिक्षिका को सम्मानित किया गया. बुधवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में किशनगंज के मदरसा दारुल हुदा (काशीपुर, बेलवा) की शिक्षिका शगुफ्ता कुलसुम को बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन परवेज सलीम विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर एवं मदरसा बोर्ड के सचिव अब्दुस सलाम अंसारी के हाथों दिया गया. शगुफ्ता इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाली जिले की एकमात्र महिला मदरसा शिक्षिका है. शगुफ्ता कुलसुम न केवल मदरसा शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं, बल्कि वे वर्तमान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए पीएचडी भी कर रही है. उनकी इस उपलब्धि पर मदरसा दारुल हुदा प्रबंधन व जिले के शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है. अपनी इस सफलता का श्रेय शगुफ्ता ने मदरसा बोर्ड व अपने पिता और मार्गदर्शक डॉ सईदूर रहमान को दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा पिता का कुशल मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है