विधि सेवा प्राधिकार ने सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक
सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूलअमें ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन - फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया " योजना, 2025 (डॉन) के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
किशनगंज.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा सोमवार को स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूलअमें ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन – फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया ” योजना, 2025 (डॉन) के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संगीता मानव, औषधि निरीक्षक राज रंजन, सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंसिपल अजय करकेट्टा, अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा के साथ -साथ अन्य शिक्षक आदि उपस्थित थे. इस कर्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन के बारे में चर्चा की गई. उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के प्रतिभागी सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राएं भी थे. समाज में युवाओं की भूमिका और उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है. इस कार्यक्रम के अतरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता जय किशन प्रसाद एवं सोनी कुमार के द्वारा क्रमश प्लस टू इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज एवं बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में आज की रक्षा, कल की सुरक्षा पर्यावरणीय विधिक साक्षरता और सामुदायिक संरक्षण पहल का कार्यान्वयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त जागरूकता में दोनों विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे. आज की रक्षा, कल की सुरक्षा पहल का उद्देश्य पर्यावरणीय विधिक साक्षरता और सामुदायिक संरक्षण को बढ़ावा देना है. इस पहल के तहत, हम पर्यावरण संरक्षण के महत्व और इसके लिए सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास करना होगा. लोगों को पर्यावरण संबंधी कानूनों और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना, सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मजबूत करना, जागरूकता अभियान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना, सामुदायिक संगठनों और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मजबूत करना, पर्यावरण संबंधी मामलों में कानूनी सहायता प्रदान करना और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना. इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मजबूत किया जा सकेगा. सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देकर सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मजबूत कर सकेंगे और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दे सकेंगे. इसकी जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
