27 वें राउंड की मतगणना के बाद 8822 मतों की बढ़त से गोपाल कुमार अग्रवाल हुए विजयी
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी एएम्आईएम के गुलाम हसनैन को 8822 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की. इस दौरान राजद प्रत्याशी तीसरे स्थान पर खिसक गए.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी एएम्आईएम के गुलाम हसनैन को 8822 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की. इस दौरान राजद प्रत्याशी तीसरे स्थान पर खिसक गए.
पहले राउंड से गोपाल ने बनाई बढ़त
27 राउंड तक हुई मतगणना के शुरुआत से ही जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया था . जो लगातार नौवे राउंड तक बनी रही. इस दौरान गोपाल अग्रवाल गुलाम हसनेन से नोवे राउंड में 845 वोट से आगे थे वही दसवे राउंड में गुलाम हसनेन ने गोपाल अग्रवाल से 357 वोटो की बढ़त बना ली जो लगातार 24 राउंड तक बनी रही. 24 राउंड खत्म होने के बाद गुलाम हसनेन 221 वोट से आगे थे . वही 25 व़े राउंड में यह बढ़त गोपाल ने बना ली जो 6288 मतों की हो गई. इसी निर्णायक बढ़त को जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने अंत तक बनाए रखा. जो 26 व़े राउंड में 9320 मतों का तो फाइनल 27 वे राउंड में 8822 मतों का रह गया.
नोटा पर 3609 लोगो ने किया भरोसा
इस चुनाव में 3609 मत नोटा को मिले, जो पांच प्रत्याशियों को मिले मतों से ज्यादा है , बताते चले निर्दलीय सुजीत कुमार पूर्वे को 2544 , निर्दलीय मो मुख्तार को 2246, निर्दलीय फैजान अहमद को 1723, बसपा के करन लाल गणेश को 1706 निर्दलीय मुश्ताक को1419 मत मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
