नगर विकास मंत्री ने 16 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

राज्य के सभी शहरों को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाए

By AWADHESH KUMAR | August 29, 2025 7:15 PM

किशनगंज नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी नगर निकायों (नगर परिषद, किशनगंज एवं नगर पंचायत, बहादुरगंज, ठाकुरगंज तथा पीआखाली) अंतर्गत कार्यान्वित 16 करोड की रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता देते हुए नागरिकों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को ले लगातार प्रयासरत है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे प्राथमिकता है कि राज्य के सभी शहरों को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाए.किशनगंज जिला अंतर्गत नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं नाली निर्माण समेत अन्य शहरी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए इन योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें, ताकि शहरों को साफ-सुथरा और रहने योग्य बनाया जा सके. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान एवं अन्य जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है