बेलवा पीएचसी में सुविधा का आभाव, रोस्टर के अनुसार उपस्थित नहीं रहते हैं डॉक्टर

बेलवा पीएचसी में सुविधा का आभाव, रोस्टर के अनुसार उपस्थित नहीं रहते हैं डॉक्टर

By AWADHESH KUMAR | December 8, 2025 10:04 PM

बेलवा पीएचसी में सुविधाओं का घोर अभाव, मरीजों को हो रही भारी परेशानीदोपहर दो बजे के बाद डॉक्टर नदारद, एक्स-रे सेवा महीनों से बंद, भवन व साफ-सफाई की भी कमी

बेलवा. बेलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बुनियादी सुविधाओं की कमी लगातार सामने आ रही है. मरीजों को रोजाना गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि पीएचसी में दोपहर दो बजे के बाद डॉक्टर मौजूद नहीं रहते, जिसके कारण शाम व रात के समय इलाज लगभग बंद हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले डॉक्टरों की कमी बताई जाती थी, लेकिन वर्तमान में पीएचसी में कुल पांच डॉक्टर पदस्थापित हैं. इसके बावजूद ड्यूटी सुबह से दोपहर तक की जा रही है. अस्पताल में चिपकाए गए रोस्टर में 24 घंटे ड्यूटी का उल्लेख है, लेकिन व्यवहार में यह व्यवस्था लागू नहीं है.

एक्स-रे सेवा चार महीने से बंद

पीएचसी में एक्स-रे मशीन तो मौजूद है, लेकिन आवश्यक उपकरणों के अभाव में पिछले चार महीनों से एक्स-रे नहीं हो पा रहा है. इससे मरीजों को निजी क्लीनिकों पर निर्भर होना पड़ता है.

शौचालय जर्जर, भवन की भी कमी

पीएचसी में शौचालय की सुविधा तो है, लेकिन सफाई के अभाव में उसकी स्थिति बेहद खराब है, जिससे मरीज उपयोग करने से कतराते हैं. भवन की कमी के कारण एक ही कमरे में कई काम किए जा रहे हैं. पर्ची काटना, दवा वितरण, स्कैन शेयर का कार्य आदि शामिल है. यह अव्यवस्था मरीजों व कर्मचारियों दोनों के लिए परेशानियां खड़ी कर रही है.

अग्निशमन यंत्र की अवधि भी समाप्त

पीएचसी में मौजूद आग बुझाने वाली मशीन की वैधता भी समाप्त हो चुकी है, जो सुरक्षा मानकों की अनदेखी को दर्शाती है.

डॉक्टर आफताब आलम का पक्ष

पीएचसी प्रभारी डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि पीएचसी में दोपहर बजे के बाद डॉक्टरों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा अगर रहने की उचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, तो डॉक्टर रोस्टर के अनुसार रात में भी रुकेंगे. फिलहाल व्यवस्था न होने के कारण दोपहर दो बजे के बाद डॉक्टर मौजूद नहीं रह पाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है