गंर्धडांगा उप स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का आभाव

किशनगंज जिला अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांगा में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र आज खुद बीमार हालत में पड़ा हुआ है

By AWADHESH KUMAR | December 24, 2025 7:59 PM

अस्पताल के अंदर टॉयलेट, बाथरूम और वाश बेसिन पूरी तरह जर्जर

नरेंद्र गुप्ता, दिघलबैंक किशनगंज जिला अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांगा में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र आज खुद बीमार हालत में पड़ा हुआ है. अस्पताल भवन की बदहाली, चारों ओर फैली गंदगी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नदी के किनारे बिना समुचित योजना और पहुंच मार्ग के किया गया. भवन तो खड़ा कर दिया गया, लेकिन अस्पताल तक आने-जाने के लिए आज तक पक्की सड़क नहीं बनाई गई. बाढ़ के दिनों में पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है,

शौचालय व बाथरूम जर्जर

अस्पताल के अंदर टॉयलेट, बाथरूम और वाश बेसिन पूरी तरह जर्जर अवस्था में हैं. फर्श पर गंदगी, टूटे-फूटे सामान, बदबू और सफाई के अभाव ने स्थिति को और भयावह बना दिया है. लोगों का कहना है कि अस्पताल में न तो बिजली की व्यवस्था है, न ही पीने का पानी उपलब्ध है. सफाईकर्मी की भी कोई तैनाती नहीं है.

गंदगी व बदबू के बीच बैठना पड़ रहा मरीजों को

स्थानीय महाकाल सेना के युवाओं ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय तक बंद पड़ा रहा, जिसकी शिकायत लगातार जिला पदाधिकारी से की है. डीएम के निर्देश के बाद एक चिकित्सक, एक एएनएम और एक परिचारी की नियुक्ति तो की गई, लेकिन संसाधनों और सुविधाओं के अभाव में अस्पताल अपनी मूल भूमिका निभाने में असमर्थ है. हालांकि चिकित्सक नियमित रूप से आकर प्रतिदिन कुछ मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सक

इस संबंध में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक के प्रभारी चिकित्सक डॉ इनामुल हक से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे इस उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को लेकर विभाग को कई बार लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक न तो कोई विशेष फंड उपलब्ध कराया गया है और न ही आवश्यक कर्मियों की तैनाती हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है