ठाकुरगंज मार्केटिंग यार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

ठाकुरगंज मार्केटिंग यार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

By AWADHESH KUMAR | December 8, 2025 10:06 PM

पीने का पानी व शौचालय बंद होने से मवेशी व्यापारियों को परेशानी

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज मार्केटिंग यार्ड में मवेशी खरीद-बिक्री करने वालों को मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि यहां पीने के पानी का कोई प्रबंध नहीं है और शौचालय भी बंद पड़े हैं, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

व्यापारियों की शिकायतें

पशुपालक रमेश कुमार ने बताया कि यार्ड परिसर में पानी का कोई इंतजाम नहीं है और पीने के पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है. मवेशी हाट के बंदोबस्त धारी ने कहा कि कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि शौचालय की सफाई कर उपयोग लायक बनाया जाना चाहिए ताकि मवेशी खरीदने-बेचने आने वाले लोग परेशान न हों.

शौचालय बंद, यार्ड की स्थिति खस्ता

मार्केटिंग यार्ड का कायाकल्प कुछ वर्ष पूर्व लाखों की राशि से हुआ था. इस दौरान चारदीवारी, सड़क, नाला आदि का निर्माण किया गया और महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई थी. लेकिन निर्माण के बाद आज तक शौचालय खुला नहीं, जिससे अंदर जंगल उग गया है और इसका उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है