नाइट राइडर्स और वारियर्स ने जीता मैच

नाइट राइडर्स और वारियर्स ने जीता मैच

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:13 PM

किशनगंज. किशनगंज प्रीमियर लीग के चौथे दिन लीग का छठा और सातवां मैच खेला गया. सुबह की पारी में मुकाबला पिछले सीजन के चैंपियन किशनगंज नाइट राइडर्स और किशनगंज टाइटन्स के बीच हुआ. जिसमें किशनगंज टाइटन्स ने टॉस जीतकर नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. होटल तनीषा के डायरेक्टर आनंद अग्रवाल व समाजसेवी पवन बांठिया ने टॉस के लिए सिक्का उछाला. बल्लेबाजी करने उतरी राइडर्स की टीम ने 202 रनों बनाए. 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन्स की टीम 165 रनों पर आउट हो गयी. शतकवीर विपिन सौरभ को मैन ऑफ द मैच के रूप में चुना गया जिन्हें नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन तिलोकचंद जैन के हाथों पुरस्कृत किया गया. दीपक अग्रवाल द्वारा नकद 11 हजार की राशि शतकवीर विपिन सौरभ को दी गई. आपको बता दें कि दीपक अग्रवाल के द्वारा पूरे टूर्नामेंट में प्रत्येक शतक पर 11 हजार के पुरस्कार की घोषणा की गई है. वहीं चौथे दिन के दूसरे और शृंखला के सातवें मुकाबले में किशनगंज वारियर्स ने टॉस जीतकर भूमिका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टॉस के लिए पूर्व वार्ड पार्षद नरगिस बानो ने सिक्का उछाला. भूमिका ने 130 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स की टीम ने आसानी से 5 विकेट खोकर जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है