किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने शातिर अपराधी को बंगाल के ग्वालपोखर से किया गिरफ्तार

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल आरोपित को बंगाल के ग्वालपोखर से गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:12 PM

किशनगंज.किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार की रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल आरोपित को बंगाल के ग्वालपोखर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित मोजेबुर रहमान बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के शैलिया शीशबारी का रहने वाला है.

जिले के टॉप टेन बदमाश मजेबुर रहमान शैलिया लुट शीर्ष में पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था. इसके ऊपर सदर थाना सहित कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस द्वारा इसे पकड़ने के पूर्व में प्रयास किए गए थे लेकिन यह चकमा देकर भाग निकलता था. एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है. पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था. जिले के टॉप 10 बदमाश मजेबुर के विरुद्ध इस्तहार तक की कार्रवाई की गई है. दरअसल बुधवार को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था. सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया. 2 जून 2017 को सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा के पास बंगाल के एक व्यक्ति से 5 लाख 60 हजार रुपए लुट की घटना घटी थी. उक्त घटना को लेकर पकड़े गए आरोपी मोजेबुर के विरुद्ध भी सदर थाने में एक कांड दर्ज करवाया गया था.

टीम में शामिल

टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर जन्मेजय शर्मा,सर्किल इंस्पेक्टर राजा,अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रवेशनर अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, तकनीकी सेल के इरफान, रवि रंजन, गृह रक्षक लाल कुमार झा व एसटीएफ पूर्णिया की एक टीम शामिल थी.

क्या कहा एसपी

एसपी सागर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी. पकड़ा गया आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापामारी की गई थी परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. उन्होंने बताया कि गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है