जमानत पेशेवर अपराधी पर रखें पैनी नजर: थानाध्यक्ष
पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना में थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. सीमा बैठक में बिहार एवं बंगाल पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की
पहाड़कट्टा पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना में थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. सीमा बैठक में बिहार एवं बंगाल पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में इस समय एसआईआर का कार्य चल रहा है. एसआईआर को लेकर अवैध प्रवासियों के आवागमन एवं गतिविधियों पर नजर रखने हेतु चोपड़ा थानाध्यक्ष के साथ विस्तार से चर्चा हुई. वही अवैध मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के गतिविधियों को लेकर भी सहयोग एवं आसूचना के आदान प्रदान करने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पोठिया थाना कांड संख्या 167/25 के प्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी के लिए बिहार पुलिस को सहयोग करने आदि पर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि जो पेशेवर अपराधी जमानत पर छूट कर बाहर है उसके गतिविधि पर पुलिस पैनी नजर बनाए है. सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर, रामगंज,चोपड़ा एवं सोनापुर से आने वाले सभी वाहनों की नियमित जांच की जा रही है. मौके पर थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई सुजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
