चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता जांच में पाये गये अनुपस्थित, निलंबित

कनीय अभियंता जांच में पाये गये अनुपस्थित, निलंबित

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 11:14 PM

किशनगंज. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जिले में दिनांक 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु जिला प्रशासन के द्वारा प्रर्वतन संबंधी कई कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में जिले में विभिन्न स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया गया है वरीय अधिकारी की जांच के क्रम में पाया गया कि दिघलबैंक मुख्य सड़क पर निर्मित चेक पोस्ट पर द्वितीय पाली में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता, नगर पंचायत बहादुरगंज वशी रेजा अनुपस्थित पाये गये. उनके इस कर्तव्यहीनता एवं निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही के कारण उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. निलंबन की अवधि में वशी रेजा का मुख्यालय स्थापना शाखा समहारणालय परिसर निर्धारित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर की गयी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version