काली मंदिर से साढ़े तीन लाख की जेवरात चोरी, सीसीटीवी पर लगाया काला टेप
ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. चोरो ने सहायक पुजारी को पीछे के कमरे में बंद कर दिया
-सहायक पंडित बंघक को बनाकर दिया घटना को अंजाम -सीसीटीवी का डीपीआर साथ ले गये जोर ठाकुरगंज ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. चोरो ने सहायक पुजारी को पीछे के कमरे में बंद कर दिया. वही मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में काला टेप लगाते हुए डीबीआर भी लेते गए. घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर के पीछे के कमरे में सोने वाले सहायक पुजारी की नींद टूटी और उसने अपने को कमरे में बंद पाया. उसने तुरंत मुख्य पुजारी को फोन पर मामले की जानकरी दी. पुजारी देवकांत पांडे मंदिर पहुंचे तो ताला टुटा हुआ था और मूर्ति के आभूषण गायब थे. उसने पहले मंदिर के पीछे वाले कमरे से सहायक पुजारी को मुक्त करवाया और फिर कमेटी के सदस्यों को घटना की सुचना दी. वही घटना की सुचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अहमद घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन रेलवे परिसर में मोजूद मंदिर में हुई चोरी की घटना के सार्वजनिक होने के घंटो बाद जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान कमेटी सदस्यों सह मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा पर सजावट के रूप में चढ़ाए गए एक चांदी का माला, चांदी का बाजू बंद 4 पिस तथा दो चांदी की पायल, जिनका कुल वजन लगभग 400 ग्राम एवं इसके अतिरिक्त सोने की एक नथिया तथा सोने का एक मांग टीका, जिनका कुल वजन लगभग सात ग्राम है. साथ ही मंदिर के गर्भगृह में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तथा कॉडलेस माइक्रोफोन सेट किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. इस दौरान चोरो ने सीसीटीवी कैमरे के कमरे का दरवाज़ा बंद कर उस पर ब्लैक टेप चिपका दी ताकि रिकॉर्डिंग न हो सके. ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल ने पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ मौजूद थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और रात में गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है. इस संबंध में जीआरपी थाना अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
