दो घरों में सेंधमारी कर लाखों के आभूषण की चोरी
पोठिया थाना क्षेत्र के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत कोईमारी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर सोना-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर लिया
पोठिया पोठिया थाना क्षेत्र के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत कोईमारी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर सोना-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर लिया. बुधवार की सुबह गृहस्वामी के जागने पर उन्हें चोरी का पता चला. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. कोईमारी गांव के वाहिद आलम पिता बासु मोहम्मद के कच्चे मकान में चोरों ने जमीन को खोद कर कमरे में प्रवेश किया और आलमारी का ताला तोड़कर 3 भर सोना,60 भर चांदी के जेवर,नगदी 80 हजार रुपये और एक ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन की चोरी कर ली. गृहस्वामी वाहिद आलम की पत्नी पुतुल ने बताया कि पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करते है. बीती रात जिस कमरे में चोरी हुई है वह उसी कमरे में ही सो रही थी. लेकिन पूरे घटनाक्रम के दौरान उन्हें थोड़ी भी भनक नहीं लगी. वही चोरी की दूसरी घटना चोरों ने कोईमारी गांव के ही दुमपेल के घर में अंजाम दिया. यहां भी कच्चे मकान में सेंध लगाकर चोर कमरे में प्रवेश कर गया और पांच हजार नकदी, चांदी का पायल तथा आवश्यक कागजात की चोरी कर ली. चोरी की इन दोनों घटनाओं से पीड़ित परिवार काफी सदमें में है. ईधर बुधवार की सुबह पोठिया थाना को सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और गृहस्वामी से विस्तृत जानकारी ली. पीड़ितों के लिखित आवेदन पर पुलिस अग्रोतर कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर पुलिस गिरफ्त में होगा और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
