जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने आवाम का जताया आभार
एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद जेडीयू जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने बिहार व किशनगंज की जनता का आभार जताया है
किशनगंज एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद जेडीयू जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने बिहार व किशनगंज की जनता का आभार जताया है. बिहार में एनडीए को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है जिसके बाद जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. वही जिले के ठाकुरगंज में भी जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल की अप्रत्याशित जीत हुई है जिसके बाद किशनगंज जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने पार्टी नेताओं के साथ- साथ बिहार वासियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जो ऐतिहासिक बहुमत दिया है उसने सिद्ध कर दिया है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के वायदों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सभी का वोट पार्टी को मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
