समीक्षा बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

समीक्षा बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

By AWADHESH KUMAR | September 23, 2025 11:24 PM

ठाकुरगंज. पटेसरी पंचायत स्थित सोनाचांदी पटेसरी गांव में मंगलवार को जदयू की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी रविंद्र सिंह ने की. बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक के नेतृत्व में हुआ. बैठक में विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, पूर्व विधायक नौशाद आलम, जदयू नेता अजमल सानी, किशन बाबू पासवान व मंसूर आलम समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई व महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया है . मुख्यमंत्री द्वारा लागू सात निश्चय योजना, जल-नल योजना और महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग जैसे कदमों से गांव-गांव में विकास की धारा पहुंची है. विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि बूथ लेवल पर संगठन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी है. वहीं पूर्व विधायक नौशाद आलम ने कहा कि विपक्ष केवल झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है, जबकि जदयू ने हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का काम किया है . एमएलसी रविंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी साथी एकजुट होकर नीतीश कुमार को फिर से 2025 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है