जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 13 को, तैयारी पूरी

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा प्रवेश चयन परीक्षा 2026 के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है

By AWADHESH KUMAR | December 11, 2025 8:34 PM

किशनगंज पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा प्रवेश चयन परीक्षा 2026 के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार जिले के कुल 5456 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है, जो 13 दिसंबर शनिवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. प्रवेश परीक्षा प्रभारी विजय राय ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सेंट जेवियर केंद्र पर 391, बाल मंदिर में 432, यू एम एस फुलवारी में 228, नेशनल हाई स्कूल में 504, सरदार गोपाल में 320, एम एस चकला में 621, लाइन उर्दू में 504, यू एम एस ग़ाछपड़ा में 312, जगन्नाथ एम एस में 268, बेथल मिशन में 388, इंटर हाईस्कूल में 696, इंटर हाई स्कूल में 552 और प्रताप मिडिल स्कूल में 240 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षक और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक हुई, जिसमें प्रभारी प्राचार्य जीसी दास ने सभी सी एस को बताया कि परीक्षा में बच्चों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, जिसमें आधार कार्ड या स्कूल से निर्गत पहचान पत्र शामिल है. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश 10:30 बजे से शुरू होगा, 11:15 बजे प्रश्नपत्र दिया जाएगा और 11:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है