वक्फ बचाओं, दस्तूर बजाओ धरना के लिए जन सुराज के कार्यकर्ता पटना रवाना

वक्फ बचाओं, दस्तूर बजाओ धरना के लिए जन सुराज के कार्यकर्ता पटना रवाना

By AWADHESH KUMAR | June 29, 2025 12:15 AM

पौआखाली. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज आयोजित हो रहे वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ धरना प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर जन सुराज पार्टी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया ग्राम पंचायत बंदरझूला, इकरामुल हक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शनिवार को पटना रवाना हो गए हैं. इसके लिए इकरामुल हक ने निजी खर्चे पर एक लग्जरी बस भी उपलब्ध करायी है. जिसमें पचास से अधिक लोग सवार होकर शनिवार की शाम चार बजे जियापोखर हाट से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. जन सुराज पार्टी के नेता इकरामुल हक के नेतृत्व में सभी लोग वक्फ संशोधन कानून के विरुद्ध आज गांधी मैदान में होने जा रहे धरना में भाग लेंगे. पटना रवाना होने से पूर्व एकरामुल हक ने बातचीत के दौरान कहा कि वक्फ संशोधन कानून हमारे शरीयत के खिलाफ लिया गया सरकार द्वारा निर्णय है जिसको सरकार अविलंब रद्द करें. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के जरिए केंद्र और राज्य सरकार मुसलमानों की भावनाओं को आहत कर उन्हे प्रताड़ित कर रही है. इकरामुल हक ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है और उन संपत्तियों के विवाद को सुलझाने का हक सिर्फ मुसलमानों के पास होनी चाहिए. इन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान से सरकार को इस कानून को वापस लेने के लिए एक विशाल धरना आयोजन के जरिए सख्त पैगाम दिया जाएगा. इकरामुल हक ने कहा कि जबतक इस काला कानून को सरकार वापस नहीं लेती है तबतक मुस्लिम समाज इसके लिए लड़ाई लड़ना जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है