जाम एक मार्च को ठाकुरगंज बंद का आहवान
ठाकुरगंज नगर में जाम का संकट लगातार गहराता जा रहा है. दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश करने के चलते नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
नो इंट्री न होने से भारी वाहनों के प्रवेश से ठाकुरगंज बाजार में लगता है जाम ठाकुरगंज.ठाकुरगंज नगर में जाम का संकट लगातार गहराता जा रहा है. दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश करने के चलते नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन उत्पन्न हो रहे जाम संकट से नागरिकों को जूझना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए ठाकुरगंज जनहित मोर्चा ने एकक मार्च को ठाकुरगंज बंद का आहवान किया है. मंगलवार को आयोजित बैठक के बाद संघटन के अध्यक्ष पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई माह से व्यस्त समय में नगर होकर बड़े वाहनों के परिचालन के कारण नगर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घंटो जाम लगना रोजमर्रा की बात हो गई है. प्रशासन से दर्जनों बार नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए समय सीमा निर्धारण की मांग की गई लेकिन एक लोबी के दबाब में प्रशाशन नो इंट्री नहीं लागू कर रहा जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसी कारण 1 मार्च को ठाकुरगंज बंद का आवाहन किया गया है. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने भी नगर में नो इंट्री की व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की है. कहा कि यदि दिन में नो इंट्री लागू न की गई तो काफी हद तक जाम के संकट से निजात पाया जा सकता है. बताते चले नागरिकों का कहना है कि जाम के संकट से सबसे ज्यादा मुश्किल दिन में बड़े वाहनों के नगर में प्रवेश के चलते हो रहा है. यदि दिन में नो इंट्री नगर के अंदर लगा दी जाए तो जाम के संकट से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है. वहीं महानंदा पुल पर जाम से राहत हेतू दो चौकीदारों की तैनाती की मांग की गई. रेलवे फाटक पर जाम से राहत हेतू डिवाइडर संग अन्य व्यवस्था की मांग करने पर भी कोई व्यवस्था नहीं हो रही है. पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि एक मार्च संध्या समय जिला प्रशासन के खिलाफ डीडीसी मार्केट में इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर जनहित संधर्ष मोर्चा के सदस्यों में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, अतुल सिंह, अमित सिन्हा, बिजली प्रसाद सिंह, राजेश करनानी, शिवा यादव संग अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
