रामपुर में जयसवाल वेयर हाउस का शुभारंभ

रामपुर में जयसवाल वेयर हाउस का शुभारंभ

By AWADHESH KUMAR | May 26, 2025 12:11 AM

किशनगंज. जिले के मक्का किसानों को मक्का बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. जिले से सटे रामपुर के करीब बारोडिया में मक्का विक्री व भंडारण केंद्र का बतौर मुख्य अतिथि रीगल रिसोर्स के प्रोपराइटर अनिल किशोर पुरिया ने फीता काटकर शुभारंभ् किया. इस अवसर पर पत्रकारों से पुरिया ने कहा कि यहां के किसानों की सुविधा को देखते हुए वेयर हाउस खोला गया है. आसपास के किसानों को अब दूर नहीं जाना होगा. अब यहां के किसान जायसवाल वेयर हाउस में उचित दामों पर मक्का बेच सकते है. यह वेयर हाउस मक्का भंडारण की समस्या को भी दूर करेगा. जयसवाल वेयर हाउस के प्रोपराइटर धनंजय जायसवाल ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की मक्के की फसल बर्बाद हो रही है, उन्हें फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. वर्षा में मक्का सुखा नहीं सकते तो बिचौलियों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ता रहा है. अब वेयर हाउस में सीधे किसान अपने-अपने खेतों से मक्का लाकर बेच सकते है. उन्हें उचित दाम मिलेगा और भुगतान भी तत्काल किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में जिले के प्रमुख व्यावसायिकों में प्रेम चंद चौधरी, अमित जायसवाल, शुभम जायसवाल, विमल मित्तल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा, सुरोजित दास सहित अन्य प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है