बच्चों को खेल से जोडना सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक: डीएम
16 नवबंर से 18 नवबंर तक हो रहा शतरंज प्रतियोगित
-16 नवबंर से 18 नवबंर तक हो रहा शतरंज प्रतियोगिता
-शतरंज एक खेल ही नहीं वरन मस्तिष्क को प्रखर करने की एक कला भी है- डीएमकिशनगंज राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालिका वर्ग- अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) का भव्य शुभारंभ रविवार को स्थानीय सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. यह प्रतियोगिता 16 नवंबर से 18 नंवर यानि कि तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें राज्यभर के विभिन्न प्रमंडलों से चयनित प्रतिभाशाली बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस बार की प्रतियोगिता विशेष रूप से व्यापक और भव्य है, क्योंकि बिहार के सभी 9 प्रमंडलों से कुल 108 बालिका खिलाड़ी इसमें भाग ले रही हैं. इनके साथ अनुभवी कोच, टीम मैनेजर और खेल प्रशिक्षकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी स्तरीय और प्रतिस्पर्धी बनाया है.
जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएम विशाल राज ने दीप प्रज्वलित व गुब्बारे उड़ाकर किया. डीएम ने कहा कि जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि पूरे राज्य की प्रतिभाशाली बालिकाएं यहां एकत्र हुई हैं. शतरंज केवल खेल ही नहीं, बल्कि मस्तिष्क को प्रखर बनाने वाली कला है. आशा है कि यहां उपस्थित सभी खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करेंगी व नए अनुभव सीखकर जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को खेलों से जोड़ना उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. खिलाड़ियों व उपस्थित सभी के सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रमों सांस्कृतिक नृत्य के प्रस्तुति के साथ किया गया.प्रतियोगिता की रूपरेखा
तीन-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तीन अलग-अलग आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 में खिलाड़ी एक-दूसरे के विरुद्ध निर्धारित राउंड में मुकाबला करेंगी. खेल के दौरान सभी प्रतिभागियों के बीच उत्साह व जोश देखने को मिलेगा.पहले दिन दिखी रोमांचक प्रतिस्पर्धा
शुभारंभ के तुरंत बाद प्रारंभिक राउंड खेले गए. सभी तालिकाएं बालिकाओं के उत्साह से भरी दिखीं. कई खिलाड़ियों ने अपने रणनीतिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 वर्ग की प्रतिभागियों ने जहां तेजी से चालें चलते हुए दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं अंडर-17 और अंडर-19 की बालिकाओं ने परिपक्व खेल कौशल दिखाते हुए कड़े मुकाबले पेश किए. पहले ही दिन यह स्पष्ट हो गया कि आने वाले दो दिनों में मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं.यह प्रतियोगिता न सिर्फ राज्य स्तर का खेल आयोजन है, बल्कि बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी मानी जा रही है.
स्थानीय दर्शकों का उत्साह
सम्राट अशोक भवन में प्रतियोगिता देखने के लिए स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, खेल प्रेमी और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थी. दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल की प्रत्येक चाल पर गहरी रुचि दिखाई. कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक सुरम्यता भी बनी रही, जिससे माहौल और भी जीवंत दिखा.समापन समारोह 18 अक्टूबर को
प्रतियोगिता का समापन 18 अक्टूबर 2025 को होगा, जिसमें विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को राज्य स्तर से आगे राष्ट्रीय स्तर पर जाने का अवसर भी प्राप्त होगा. समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. राज्य स्तरीय एसजीएफआई बालिका शतरंज प्रतियोगिता का यह आयोजन न केवल खेल को नई दिशा देने वाला है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि बिहार की बालिकाएं प्रतिभा और क्षमता में किसी से कम नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
