बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने की जिम्मेदारी मेरी: डा दिलीप
बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य में जबसे एनडीए की सरकार बनी है
किशनगंज बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य में जबसे एनडीए की सरकार बनी है. उसके बाद से मुख्य रूप से दो एजेंडों पर प्राथमिकता के आधार पर काम चल रहा है, एक तो कानून का राज दूसरा युवाओं को रोजगार. मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि राज्य में उद्योग का जाल बिछाने की जिम्मेदारी मेरी है. उन्होंने कहा कि पहले कैबिनेट की बैठक में चार फैसला लिया गया और 26 हजार करोड़ रुपए भूमि अधिग्रहण हेतु रिलीज किया गया. उन्होंने कहा कि बड़े- बड़े उद्योगपति बिहार में उद्योग लगाना चाहते है क्योंकि राज्य में जो एनडीए की सरकार बनी है, वो आगामी 15 सालों तक हिलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति स्थिर सरकार और कानून का राज चाहते है और हम दोनों ही देने वाले है. मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने आगे कहा कि बड़े- बड़े उद्योगपति अपना उद्योग स्थापित करने के लिए संपर्क कर रहे हैं एवं आगामी 19 और 20 दिसंबर को मुंबई, उसके बाद 21 दिसंबर को बेंगलुरु एवं 22 दिसंबर को दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसे उद्योगपतियों को मौका देंगे जो हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करें.वही उन्होंने पूर्णिया के बनबनखी और के नगर में इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में उद्योग का जाल बिछाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पांच सालों में 50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिहार में कोई उद्योगपति यदि एक सौ करोड़ का निवेश और एक हजार युवाओं को नौकरी देता है तो उसे दस एकड़ जमीन मुफ्त में दिया जाएगा. इसी तरह कोई यदि एक हजार करोड़ का निवेश करता है तो उसे पच्चीस एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए मुफ्त में दिया जाएगा. डॉ जायसवाल ने कहा कि लघु और सुक्ष्म उद्योग लगाने के लिए भी सरकार मदद करेगी क्योंकि हर हाथ को रोजगार प्रदान करना हमारा उद्देश्य है. वही उन्होंने निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इंडस्ट्रियल फोर्स के गठन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि निवेशकों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
