थाने में लंबित कांडों के जल्द निष्पादन का निर्देश

किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा ने मंगलवार को महिला थाना व एससीएसटी थाना का औचक निरीक्षण किया

By AWADHESH KUMAR | November 25, 2025 9:05 PM

सर्किल इंस्पेक्टर ने महिला व एससी-एसटी थाने का किया निरीक्षण

किशनगंज.

किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा ने मंगलवार को महिला थाना व एससीएसटी थाना का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले सर्किल इंस्पेक्टर ने एससीएसटी थाना का निरीक्षण किया. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिसमें थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार मौजूद थे. इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने थाना की व्यवस्था का निरीक्षण किया, जिसमें संचिकाओं के रख रखाव, साफ सफाई की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. हाल के दिनों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. वहीं लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर महिला थाना पहुंचे. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. महिला थाने में भी साफ सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. सर्किल इंस्पेक्टर ने महिला थानाध्यक्ष से यह पूछा की थाने में अभी ड्यूटी पर कौन कौन पुलिस पदाधिकारी और स्टाफ हैं. सभी उपस्थित हैं ना. इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने महिला थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा की और संचिकाओं की अद्दतन स्थिति की पड़ताल की. वहीं महिला उत्पीड़न से संबंधित दर्ज मामलों में पड़ताल की गयी कि दुष्कर्म के कितने मामले दर्ज हुए और उनमें पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा से संबंधित कितने मामले हैं. वहीं दुष्कर्म के जो मामले दर्ज हुए उनमें केस की वर्तमान स्थिति की पड़ताल की गयी, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया या नहीं यह भी पड़ताल की गयी. सर्किल इंस्पेक्टर ने महिला थानाध्यक्ष को महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है