उज्ज्वला योजना 3.0 को ले पूरे जिले में 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला उज्ज्वला कमेटी की बैठक आयोजित की गयी.

By AWADHESH KUMAR | November 29, 2025 9:09 PM

योजना के सफल क्रियान्वयन को ले की गयी जिला स्तरीय समीक्षा

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला उज्ज्वला कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 के प्रभावी संचालन, लक्ष्य पूर्ति तथा विभागीय समन्वय पर विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि पूरे भारत में 25 लाख लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड एवं अन्य चयनित राज्यों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में किशनगंज जिले को भी 95% लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेफ्टी चेकअप के तहत भौतिक सत्यापन एवं पता का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आईओसीएल,एचपीसीएल एवं बीपीसीएल के प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सातों प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में नए कनेक्शन उपलब्ध हों. जिलाधिकारी ने कहा कि उज्ज्वला योजना 3.0 के अधिकतम नए आवेदन करवाने हेतु सभी प्रखंडों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए. किशनगंज जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 को शीघ्र चालू करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया. इसके अतिरिक्त, सभी संबंधित अधिकारियों को साप्ताहिक डाटा अनिवार्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराने तथा उसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक में सभी आवास सहायकों के स्तर पर उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत प्राप्त आवेदनों की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य पूर्ति, क्षेत्रवार प्रगति तथा आवेदन बढ़ाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उज्ज्वला योजना 3.0 के सफल क्रियान्वयन में आवास सहायकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा सभी को समयबद्ध ढंग से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है