मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में शिक्षिका ने बच्चों ने जल, भूमि व वायु संरक्षण की दी जानकारी

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के कई स्कूलों में बच्चों को जल व भूमि का संरक्षण, वायु प्रदूषण व पेड़-पौधों के संरक्षण के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:52 PM

ठाकुरगंज. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के कई स्कूलों में बच्चों को जल व भूमि का संरक्षण, वायु प्रदूषण व पेड़-पौधों के संरक्षण के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में बच्चों को जल की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया गया की जल ही जीवन है. फोकल शिक्षिका रजवी सजदा बेगम ने इस दौरान बताया की जल के बिना जीवन संभव नहीं है. जल को धन की तरह संचय करना चाहिए. भूमि के संरक्षण के लिए विशेष रूप से पौधरोपण अभियान चलाया जाना चाहिए. सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ आवश्यक रूप से लगाना चाहिए. इस दौरान छात्रों को बताया गया की पेड़ ही वर्षा के जल को आकर्षित करते हैं. बारिश के पानी को यदि जमीन में ठीक तरीके से उतारने का कार्य किया जाए तो जल संकट को समाप्त किया जा सकता है. वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि आम जन मानस विषैले गैस को स्वसन क्रिया में लेने को मजबूर है. वातावरण में जहरीली गैस का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है जो मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित होगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है