महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम की दी जानकारी
महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम की दी जानकारी
पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी के सभागार में मंगलवार को महिला यौन उत्पीड़न रोकथाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं, महिला कर्मचारियों व वैज्ञानिकों को यौन उत्पीड़न संबंधी कानून, नियम, शिकायत निवारण प्रक्रिया व सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान कराना था. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सह राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम, महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ के सत्यानारायन, डॉ जेपी सिंह, डॉ संजय सहाय, डॉ रश्मि कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के सत्यानारायन ने कहा कि कहा कि महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा किसी भी संस्था और समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है. कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण न केवल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाता है. संस्थागत विकास को भी गति देता है. राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से यौन उत्पीड़न की परिभाषा, इसके विभिन्न रूप, कानूनी प्रावधान तथा शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जागरूकता ही ऐसी घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की अनुचित घटना या व्यवहार की तुरंत शिकायत करने के लिए प्रेरित किया. महाविद्यालय के पीआरओ सह मीडिया प्रभारी डॉ मो शमीम ने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य को नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों, महिला वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को यौन उत्पीड़न सम्बंधित शिकायत एवं कानूनी प्रक्रिया और रोकथाम से जुड़े उपायों के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए महाविद्यालय स्तर पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण, नोडल अधिकारी बागवानी शोध केंद्र डॉ जेपी सिंह व एडवांस सेंटर ऑन सेरीकल्चर के नोडल अधिकारी डॉ संजय सहाय सहित महाविद्यालय के वैज्ञानिक एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे. कार्यशाला का संचालन महिला उत्पीड़न रोकथाम समिति की चेयरमैन डॉ कुमारी रश्मि ने किया. समिति के सचिव डॉ महेश कुमार, सदस्य डॉ हेना परवीन, डॉ श्यामा कुमारी एवं डॉ आद्यांत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
