शिविर में लोगों को दी याेजनाओं की जानकारी
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन
पहाड़कट्टा. प्रखंड के 22 ग्राम पंचायतों में बुधवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. नौकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित मोमीनबस्ती आदिवासी टोले में शिविर में पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने पेंशन योजना, जन्म प्रमाण-पत्र, बासगीत पर्चा, मनरेगा जॉब कार्ड, शौचालय निर्माण, अंचल से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त किये. प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की बातें कही गयी है. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि यह विशेष शिविर हर टोला, हर परिवार, हर सेवा के संकल्प के साथ संचालित हुआ है. शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महादलित टोले या गांव में निवासरत कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाये. शिविर में उन्होंने महादलित समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों में शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करा लें. शिविर में नोडल पदाधिकारी राज कुमार, पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, विकास मित्र तोपति देवी, टोला सेवक तालीमी मरकज अंसार आलम, तरन्नुम नाज, रंगीला बेगम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
