ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो-नेपाल बोर्डर हाई अलर्ट, बढ़ी चौकसी

भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देशभर में हाई अलर्ट है. इसको लेकर अब भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी भारतीय जवानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है

By AWADHESH KUMAR | May 8, 2025 9:22 PM

किशनगंज.

भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देशभर में हाई अलर्ट है. इसको लेकर अब भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी भारतीय जवानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों और सीमावर्ती क्षेत्र में संबंधित थाना की पुलिस ने गश्त तेज कर दी है. जवान सीमा पर आने जाने वाले सभी गाड़ियों की और उसमें रखे सामानों की तलाशी ले रहे हैं. इसके साथ ही संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एसएसबी के जवान अलर्ट होकर आने-जाने वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं और बिना वैध आईडी कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिले नेपाल के बॉर्डर से सटे हुए हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर पर 24 घंटे तलाशी लेने और अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. एसएसबी के जवानों ने सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है