भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना की कार्रवाई पर जिलेवासियों ने मनाया जश्न

By AWADHESH KUMAR | May 8, 2025 12:37 AM

किशनगंगज. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात एयर स्ट्राइक की. इसके बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है. भारतीय सेना के शौर्य को सभी नमन कर रहे है. इसी क्रम में शहर के गांधी चौक पर दर्जनों युवा जुटे और सेना की कार्रवाई का जमकर जश्न मनाया. गांधी चौक पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर जवान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की है. उसके बाद हम सभी भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. जबकि अरविंद मंडल ने कहा कि आज हम सभी के लिए काफी खुशी का दिन है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. शिवम साहा ने कहा कि जिस तरह से हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को छीना था उसका बदला सरकार और सेना ने लिया है. हम सभी काफी गर्व महसूस करते हैं. इस दौरान युवाओं के साथ आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सबने मिलकर इसका जश्न मनाया और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है