सड़कों पर अवैध पार्किंग से लगता है जाम

ठाकुरगंज की सड़कों पर अवैध पार्किंग बदहाल ट्रैफिक की बड़ी वजह है

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 7:07 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज की सड़कों पर अवैध पार्किंग बदहाल ट्रैफिक की बड़ी वजह है. यहां पर सब कुछ खुला है. लोग सड़कों पर अतिक्रमण कर सब्जियां और फल बेचते हैं या अवैध रूप से ऑटो-रिक्शा पार्क करते हैं. जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं को असुविधा होती है. ठाकुरगंज नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि या अधिकारी भले ही नगर का विकास का बड़ा बड़ा दावा करते हो लेकिन शहर के लोगों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी की जा रही है. अधिकारियों की सुस्ती का फ़ायदा उठाकर ऑटो चालक सड़क किनारे अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना रहे हैं. चाहे बस पडाव के बाहर स्टेशन रोड हो या हॉस्पिटल रोड या जैन मंदिर रोड या मिडिल स्कुल की दिवार के बाहर ऑटो और टोटो चालकों ने सड़क के चारों ओर अतिक्रमण कर लिया है. सड़कों पर ऑटो और टोटो की अवैध पार्किंग पैदल चलने वालों के फुटपाथ पर सुरक्षित चलने के मूल अधिकार से वंचित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है