पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार

शहर के खगड़ा मछमारा के रहने वाले मोहम्मद रोहन को पुलिस ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 6:48 PM

किशनगंज शहर के खगड़ा मछमारा के रहने वाले मोहम्मद रोहन को पुलिस ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मोहम्मद रोहन पर अपनी पत्नी रुखसाना खातून 19 वर्ष की गला दबाकर मारने का आरोप महिला के मायके वालों ने लगाया था. शहर के खगड़ा मछमारा में बुधवार की रात्रि कमरे में महिला रेशमा खातून (19) का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. मृतक महिला के परिजनों ने महिला रेशमा के पति मोहम्मद रोहन व ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामले में मृतक महिला के भाई मोहम्मद छोटू के बयान पर गुरुवार को सदर थाने में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका रेशमा का भाई छोटू जब बुधवार की रात को अपनी बहन के ससुराल पहुंचा था तब उसने देखा की उसकी बहन बरामदे में चित होकर पड़ी थी.सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला को सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया था. जुलजुली के रहने वाले मृतक महिला के भाई छोटू ने दहेज नहीं देने पर बहन की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है