हाई मास्ट लाइट एक माह से खराब, गिरने का खतरा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में हाई मास्ट लाइट एक माह से खराब है

By AWADHESH KUMAR | December 19, 2025 6:07 PM

पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में हाई मास्ट लाइट एक माह से खराब है. लाइट खराब होने से रात्रि के समय में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है. अंधेरे होने की वजह से गिरने व खतरे का भी डर बन रहता है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी इससे कोई प्रभाव नहीं हो रहा है. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सीएससी पोठिया में 16 मीटर के हाई मास्ट लाइट की आपूर्ति करवाई गई थी. लाइट लगने के बाद कुछ दिनों तक लोगोंको रोशनी मिलती रही. जिससे काफी सहुलियत मिलता रहा, लेकिन कुछ बाद ही लाइट खराब होने से यह शोभा का वस्तु बन गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शाहिद रजा अंसारी ने बताया कि संबंधित विभाग को कई बार इस मामले से अवगत कराया गया है. सारा प्रयास विफल रहा, शिकायत के बाद भी आज तक इसे मरम्मत नहीं कराया गया. अस्पताल पहुंचे मरीजों ने बताया कि रात के समय अस्पताल आने में काफी परेशानी होती है क्योंकि अस्पताल परिसर के भीतर अंधेरा होता है जिससे हमारे परिजन भी बहुत ही दिक्कतों के साथ हम लोगों से मिलने पहुंचते है. गिरने का खतरा भी बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है