पुस्ताकालय सह कैरियर विकास केंद्र में उपलब्ध पठन सामग्री से युवाओं को कंपीटिशन की तैयारी में मिलेगी मदद – डीएम

पुस्तकालय में पुस्तकों के बीच अन्य छात्रों के साथ पढ़ने एवं उसके विभिन्न फायदों के बारे में छात्रों को बताया

By AWADHESH KUMAR | November 23, 2025 7:26 PM

जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का डीएम का किया उदघाटन कोचाधामन प्रखंड के मौधो पंचायत के पंचायत सरकार भवन मौधो में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया.इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने कहा कि स्कूल,कॉलेज,कंपीटिशन की तैयारी पढ़ाई के हर चरण में पुस्तकों का महत्व है. ज्ञान सूचना प्राप्ति में पुस्तकों की भूमिका बहुमूल्य है.ज्ञानार्जन से ही जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है.ज्ञानार्जन के इस प्रयास में पुस्तकालय का अहम योगदान है. यहां बच्चों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल और सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. डीएम विशाल राज ने छात्र छात्राओं को विषय के उपयोगी पुस्तकों के साथ- साथ रूचि अनुसार साहित्य विभिन्न तरह के मैगजीन और अखबारों को नियमित रूप से पढ़ने की सलाह दी.उन्होंने पुस्तकालय में पुस्तकों के बीच अन्य छात्रों के साथ पढ़ने एवं उसके विभिन्न फायदों के बारे में छात्रों को बताया. साथ ही उन्होंने पुस्तकालय की शुरुआत को लेकर जीविका के इस प्रयास की सराहना की.इस पुस्तकालय की शुरुआत में प्रोजेक्ट पोटेंशियल के सहयोग की भी सहराना की. ज्ञात हो कि विकास जीविका संकुल संघ मौधो के सौजन्य से इस पुस्तकालय सह करियर केंद्र की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर जीविका किशनगंज के जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि पुस्तकालय में छात्रों को टेस्ट बुक के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबें भी पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई गई है. साथ ही विभिन्न भाषाओं के अखबार,मैगजीन इत्यादि भी पुस्तकालय में बच्चों को पढ़ने को मिलेगा.इस पुस्तकालय में डिजिटल कक्षा की व्यवस्था की गई है जिसमें छात्र को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन कक्षा लेने की सुविधा भी मिलेगी. पुस्तकालय में बच्चों को सुविधा प्रदान करने के लिए विद्या दीदी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मौधो पंचायत के मुखिया कुलसुम आरा,वार्ड सदस्य गण के अलावा अबोध कुमार, तनुज,कुश,शुभांगी,तरुण जीविका कर्मी खुशबू,राहुल,सायम प्रवेज,संजीत कुमार ठाकुर समेत बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है