देवनंदन के गुनहगारों को सजा दिलवाने का काम हरि एकता महासंघ करेगी
मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 127/25 दर्ज कराया गया है.
पहाड़कट्टा पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ सब्जी मार्केट स्थित हरिजन टोले में बीते 28 अक्टूबर को फांसी के फंदे से लटके मिलें छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत रॉय के परिजनों से गुरुवार को भारतीय हरि एकता महासंघ के पदाधिकारी मिले. सबों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि बीते 28 अक्टूबर को 17 देवनंदन रॉय का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. परिजनों ने छात्र की मौत के लिए छत्तरगाछ कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी और उसके साथी जीशान पर गंभीर आरोप लगाए है. परिवार का आरोप है कि दोनों ने हॉस्टल में छात्र के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया करता था और जिसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता था. इन्हीं सब कारणों से छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लिया. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 127/25 दर्ज कराया गया है. मृतक की माँ ने बिलखते हुए हरि एकता महासंघ के सदस्यों से कहा कि देवनंदन की मौत को एक महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन नामजद आरोपित अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दोषी पैसे के बल पर केस को दबाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने की साजिश कर रहे है. जल्द अगर न्याय नहीं मिला तो छत्तरगाछ मुख्य सड़क पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. ईधर भारतीय हरि एकता महासंघ के सदस्य एवं जदयू एसटी-एससी जिलाध्यक्ष बलराम दास ने कहा कि हमारा संगठन न्याय के लिए बना है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. देवनंदन रॉय के गुनहगारों को सजा दिलाने का काम भारतीय हरि एकता महासंघ करेगी. मौके पर भारतीय हरि एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार रॉय,जदयू एसटी-एससी जिला अध्यक्ष बलराम दास,जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार,जयप्रकाश कुमार, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
