चयनित गांवों में शिविर लगाकर सरकार उपलब्ध करायेगी योजनाएं

सरकार उपलब्ध करायेगी योजनाएं

By ANIMESH KUMAR | May 30, 2025 11:28 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून के बीच विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिन गांवों में 50 प्रतिशत या 500 से अधिक आबादी है. उन गांवों का चयन इस महाअभियान के लिए किया गया है. इसी क्रम में किशनगंज जिले में पोठिया प्रखण्ड के पांच गांवों को चिन्हित किया गया है. उक्त स्थानों पर आदिवासियों की संख्या लगभग 1265 है. चयनित गांवों में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी भ्रमण कर मूलभूत सुविधा का जायज लेंगे. चयनित गांवों में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जायेगा. शिविर का कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. शिविर के माध्यम से पूरे गांवों में शत प्रतिशत सेचुरेशन लेवल पर काम किया जायेगा. सुनिश्चित किया जायेगा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है