लोहागाडा हाट में गणेश पूजा की धूम

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड के लोहगाडा हाट में भगवान गजानन की मूर्ति स्थापित की गई

By AWADHESH KUMAR | August 27, 2025 8:01 PM

किशनगंज गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड के लोहगाडा हाट में भगवान गजानन की मूर्ति स्थापित की गई. गौरतलब है कि पिछले ढाई दशक से हर साल भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजा का आयोजन होता रहा है.जिसमें स्थानीय नवयुवक संघ की भूमिका सराहनीय होती है.इस बार भी पूजा स्थल बजरंगबली मंदिर को पूरी तरह सजा दिया गया है.पूजा कमिटी के अध्यक्ष मंजय कुमार साह ने बताया कि बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक कुल तीन दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा. इस आयोजन में लोहागड़ा के नव युवक एवं युवक संघ लोहागाड़ा के सभी सदस्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है