प्रेस की स्वतंत्रता व पत्रकारों की भूमिका लोकतंत्र के लिए आवश्यक: डीएम

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय न्यायालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

By AWADHESH KUMAR | November 16, 2025 7:36 PM

किशनगंज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय न्यायालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष सुखसागर नाथ, महासचिव राजेश दूबे के अलावे प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता व पत्रकारों की भूमिका लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ हैं और उनकी जिम्मेदारी समाज को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जब वे अपने काम की समीक्षा कर सकते हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हमेशा सच और निष्पक्षता का साथ देना चाहिए और समाज के हित में काम करना चाहिए. कार्यक्रम में जिले के सभी पत्रकारों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने किया. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है