महिलाओं-किशोरियों के लिए निःशुल्क जांच की सुविधा

महिलाओं-किशोरियों के लिए निःशुल्क जांच की सुविधा

By AWADHESH KUMAR | September 16, 2025 11:38 PM

किशनगंज. महिलाओं व किशोरियों का स्वास्थ्य सशक्त परिवार और समृद्ध समाज की बुनियाद है. इसी उद्देश्य से बिहार सरकार ने मंगलवार से पूरे राज्य में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की है, जो आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और उपचार सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

एचपीवी टीकाकरण पर जोर

अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को सीएचसी ठाकुरगंज में नोडल शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से एचपीवी टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई. एचपीवी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव में प्रभावी है और इसे किशोरियों को प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाएगा. नोडल शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालय स्तर पर छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक करें और उन्हें स्वास्थ्य शिविरों तक लाने में सहयोग करें.

विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

अभियान को मजबूती देने के लिए माता गुजरी मेडिकल कॉलेज सह लायंस सेवा केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि इन चिकित्सकों की मौजूदगी से कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मानसिक स्वास्थ्य और मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएँ और अधिक प्रभावी होंगी.

महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क लाभ

सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान महिलाओं और किशोरियों के लिए जीवन बदलने वाली पहल है. उन्होंने बताया कि एचपीवी वैक्सीन से लेकर एनीमिया, कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य जांच तक सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी. यह अभियान जिला अस्पताल से लेकर गांव-गांव के उपकेंद्र तक संचालित होगा. उन्होंने अपील की कि सभी महिलाएं व किशोरियां इस अभियान का लाभ अवश्य उठाएं और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है