अवैध उगाही के खिलाफ पूर्व विधायक ने डीएम को सौंपा मांग पत्र
ट्रैक्टर ड्राइवरों का कहना है कि पहले हम लोग 200 बेग सीमेंट लोड करते थे.
किशनगंज राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज से उनके कार्यालय में ट्रैक्टर ड्राइवरों के एक शिष्टमंडल के साथ मिलकर अवैध उगाही के संबंध में मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ड्राईवर मौजूद थे. ट्रैक्टर ड्राइवरों का आरोप है कि इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर श्याम नंदन का ड्राईवर उदय उन लोगों से चार हजार रुपया महीना प्रति ट्रैक्टर मांग करता है. नहीं देने पर ट्रैक्टर का चालान काट देता है. पैसे का लेन देन के संबंध में कई ओडियो रिकार्डिंग जिला पदाधिकारी को दिया गया. ट्रैक्टर ड्राइवरों का कहना है कि पहले हम लोग 200 बेग सीमेंट लोड करते थे. तत्कालीन डीटीओ से सालकी में हड़ताल के दौरान हुई बात चीत में उन्होंने 160 बैग सीमेंट ढोने का मौखिक आदेश दिया गया था. अभी जो लोग चार हजार रुपया महीना देता है उनकी गाड़ी का कोई चेकिंग नहीं होता है. इस प्रकार उदय हर महीने करोड़ों रुपए की अवैध उगाही करता है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिक्षित स्वेतम से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी दी गई. जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुबारक आलम, शाहिद आलम एवं सैकड़ों ट्रैक्टर ड्राईवर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
