घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने लिय नमूना, जांच जारी
महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी की मौत मामले में बुधवार को सदर थाना में परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज करवाया गया है
– सदर थाने में मृतिका की मां ने दर्ज करायी यूडी केस किशनगंज महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी की मौत मामले में बुधवार को सदर थाना में परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज करवाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मामला फिलहाल आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. मृतक कांस्टेबल के परिजनों ने भी प्रथमदृष्टया आत्महत्या की आशंका जाहिर की है. मृतिका महिला कांस्टेबल प्रियंका की मां मंजुला कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी डुमरिया भट्टा स्थित घटना स्थल पर पहुंची जिस कमरे में महिला कांस्टेबल का शव मिला था फोरेंसिक टीम के द्वारा उस कमरे की बारीकी से जांच की गई. स्थल से कई साक्ष्य भी लिए हुए. साक्ष्य को एकत्रित करने के बाद फोरेंसिक टीम भी रवाना हो गई. फॉरेंसिक टीम मंगलवार की देर शाम को किशनगंज पहुंची थी. यहां बता दें कि डुमरिया भट्टा में मंगलवार की शाम को महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी का शव किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. शव पंखे से कपड़े के सहारे जमीन से सटा हुआ था. महिला कांस्टेबल मकान के दूसरे तल्ले में रहती थी. मकान मालिक को आशंका होने पर सदर पुलिस को सूचना दी गई थी. सूचना पर सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी और बतौर मजिस्ट्रेट सीओ राहुल कुमार की मौजूदगी में दरवाजे को किसी तरह से खोला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
