फूड सेफ्टी विभाग खाद्य पदार्थों पर रख रही निगरानी

शादी के सीजन में खाने पीने की चीजों मिठाई, पनीर आदि की खरीदारी बढ़ जाती है

By AWADHESH KUMAR | November 28, 2025 9:15 PM

किशनगंज शादी के सीजन में खाने पीने की चीजों मिठाई, पनीर आदि की खरीदारी बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों के मन में ये ख्याल आता है कि जो पनीर व मिठाई खरीद रहे हैं, नकली तो नहीं है. फूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसकाे लेकर दुकानों में जांच अभियान चलाया जाएगा. अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो जांच के लिए सेंपल लैब भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है