टेढ़ागाछ के मटियारी पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

लोग परेशान

By AWADHESH KUMAR | October 5, 2025 7:58 PM

टेढ़ागाछ प्रखंड में बाढ़ का कहर: लोधाबाड़ी के पास मुख्यमंत्री सड़क टूटी, दर्जनों पंचायतों का संपर्क बाधित. टेढ़ागाछ नेपाल की तराई क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली नदियों में देखने को मिल रहा है. कनकई, गोरिया और रेतुआ नदियों में जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. नदियों के उफान और तेज धारा के कारण किनारे बसे गांव के लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया है. तेजी से निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. टेढ़ागाछ-बहादुरगंज सड़क मटियारी सड़क के ऊपर से पानी का तेज बहाव हो रहा हैं. प्रखंड से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटने की कगार पर है. आवागमन में लोगों का भारी परेशानी हो रही है. लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर पानी के तेज बहाव में आने जाने को मजबूर हैं. वहीं मटियारी पंचायत के माली टोला, बावन टोली, कुराटोली में तेजी से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है. वहीं बीबीगंज में भी स्थिति कफ खराब है. बाढ़ का पानी से पंचायत भवन पूरी तरह जलमग्न हो गई है. सड़कों के ऊपर से भी पानी का बहाव हो रहा है. तेजी से फैल रहे बाढ़ के पानी से 2017 की याद लोगों को सताने लगी है. यह सड़क उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुनकी मुसहरा से होते हुए लोधाबाड़ी के रास्ते डोरिया गांव तक जाती है. हाल के दिनों में आई बाढ़ के पानी ने लोधाबाड़ी के समीप इस मुख्य सड़क को बुरी तरह काट दिया है. सड़क टूटने से दर्जनों पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है