पौआखाली नगर पंचायत भवन व निजी संस्थान में किया ध्वाजारोहण
जश्न ए आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया
पौआखाली. जश्न ए आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. घर प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थलों सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज को फहराकर सलामी दी गई. नगर पंचायत पौआखाली में नगर के पंचायत भवन में कार्यपालक पदाधिकारी अनुपमा कुमारी की उपस्थिति में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने झंडोत्तालन किया. वहीं पैक्स कार्यालय परिसर में अध्यक्ष तौहीद आलम, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अंकित सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मरगूब आलम, कांग्रेस कार्यालय में प्रदीप सिन्हा, बाजार प्रांगण में अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अस्पताल परिसर में डॉक्टर मोहम्मद जावेद, शाखा डाकघर परिसर में शाखा पाल नाकीब अनवर, एशियन पब्लिक स्कूल परिसर में डायरेक्टर नैय्यर आलम, जिला परिषद के डाकबंग्ला परिसर में जिप पार्षद फैजान अहमद, पावर सब स्टेशन में कनीय अभियंता अभय रंजन, जियापोखर, सुखानी और पाठामारी थाना परिसर में थानाध्यक्ष क्रमशः बिकास कुमार, धरमपाल कुमार एवम आनंद कुमार ने शान से तिरंगा फहराकर नगरवासियों समेत संपूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर बच्चों में मिठाइयां बांटी गई. शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे खेल कूद, क्विज, नृत्य गान, ड्रामा आदि प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
