मृतक की पत्नी के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज

मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में मृतक की पत्नी के बयान सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By AWADHESH KUMAR | April 30, 2025 8:45 PM

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य किये एकत्रित

किशनगंज. शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में मृतक की पत्नी के बयान सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर थाने में अज्ञात के विरुद्ध बांका जिले के कटोरिया निवासी सिकंदर यादव की पत्नी के बयान पर दर्ज करवाया गया है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. मृतक सिलीगुड़ी में कुक का कार्य करता था. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम बंगाल के सिलीगुड़ी गई है. मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी में बताया है की उनके पति एक माह पूर्व सिलीगुड़ी में अपने एक दोस्त की जगह कार्य करने गए थे. पति से 28 अप्रैल की रात को फोन पर बात हुई थी. पति ने बताया था कि वह सिलीगुड़ी से बस चले है. मृतक सिकंदर यादव की पत्नी रेखा देवी ने अपनी पति की हत्या को आशंका जताई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि इस गुत्थी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. यहां बता दें की शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 39 वर्षीय व्यक्ति सिकंदर यादव का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर यादव के रूप में की गई थी. वह सिलीगुड़ी में कुक का काम करता था. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर वायस रवाना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है