आपत्तिजनक पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में मंगलवार को एक युवक के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है
किशनगंज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में मंगलवार को एक युवक के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. शहर के मोतीबाग निवासी युवक राज मंडल के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 22 दिसंबर की रात्रि में युवक राज मंडल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोहम्मद राज के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया है. आवेदन मिलते ही सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे जांच जारी है. जांच में आरोपित के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
