शो-रूम में कार्य करने वाली युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

सदर थाना क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मामले में न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को सदर थाने में युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

By AWADHESH KUMAR | May 13, 2025 7:58 PM

किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मामले में न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को सदर थाने में युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 26 फरवरी को युवती अपने घर से पश्चिमपाली में एक शोरूम के लिए निकली थी. युवती शोरूम में कार्य करती थी. कार्य के बाद युवती प्रत्येक दिन सोने घर वायस लौट जाती थी लेकिन शाम होने पर भी युवती घर वायस नहीं आई. जब युवती घर वायस नहीं आई. तब परिवार वालों को काफी चिंता सताने लगी. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी युवती का कोई पता नहीं चला. बाद में पता चला कि युवती को एक युवक अपने साथ जबरन ले गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पश्चिमपाली में टाइटन शोरूम में कार्य करने वाला रूपेश श्रीवास्तव युवती का स्कॉर्पियो से अपहरण कर अपने साथ ले गया है. युवती के नंबर पर कॉल करने पर भी स्विच ऑफ आ रहा था. खोजबीन के क्रम में युवक की मां से संपर्क साधा गया. युवती की मां गोपालगंज में रहती है. लेकिन युवती का कुछ सुराग नहीं मिला. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती का अपहरण किया गया है. साथ ही युवती के परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका भी जताई है. परिजनों को आशंका है कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई होगी, इसलिए उसके बारे में कोई कुछ नहीं बता था है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करते हुए युवती की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है