स्मैक तस्करी की आरोपित महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास स्मैक तस्करों के खिलाफ की गयी कार्रवाई में सदर थाना में दो महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है
किशनगंज.
शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास स्मैक तस्करों के खिलाफ की गयी कार्रवाई में सदर थाना में दो महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बस स्टैंड के पास पकड़ी गयी दोनों महिलाओं के पास से कुल 8.1 ग्राम स्मैक जब्त किया गया था. मामले में महिला चांदनी देवी व बंटी खातून को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अन्य आरोपित चिंटू पांडे व विवेक झा के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गई. मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. मामले में पुलिस ने सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की रात्रि को भी बस स्टैंड रेलवे लाइन के पास छापेमारी की थी. हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की टीम रात्रि में करीब एक घंटे तक वहां मौजूद रही और आसपास के तलाशी अभियान चलाती रही. इस दौरान उस समय वहां से गुजरने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही थी. इधर इस कार्रवाई के बाद स्मैक का अवैध कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. यहां बता दे कि सदर थाना की पुलिस ने रविवार को स्मैक के विरुद्ध अभियान चलाया था. सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप कार्रवाई की थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 पुड़िया स्मैक जप्त किया है. स्मैक के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया था. पकड़ी गई दोनों महिला बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप झोपड़ीनुमा घर में रह रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
